बिजली कटौती के साथ फाल्टों ने शहरवासियों की हराम की नींद : विधायक
– ऐसी हो व्यवस्था कि लोगों को पता हो कि कब तक रहेगी बिजली
कानपुर (हि.स.)। आर्यनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेयी ने शनिवार को केस्को एमडी सैमुअल पॉल से मुलाकात की। भीषण गर्मी के बीच हो रही बिजली कटौती से परेशान आमजन मानस की समस्या से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के साथ फाल्टों ने शहरवासियों की नींद हराम कर रखी है।
मुलाकात के दौरान केस्को एमडी को सौंपे गए ज्ञापन में विधायक का कहना है कानपुर में लगातार एक साथ कई फाल्ट होने की वजह से शहर के कई इलाकों में कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है। फाल्ट होने के बाद उपभोक्ताओं को कम से कम यह पता हो कि बिजली कब तक आएगी। इसकी व्यवस्था बिजली विभाग के द्वारा की जाए। इससे जनता संतुष्ट रहेगी कि फॉल्ट होने की वजह से बिजली नहीं आई और एक निर्धारित समय पर बिजली आ जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा की बिजली की समस्या के कारण पानी सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। जनता को इस समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही बिजली कटौती को कम किया जाये। बिजली कटौती से ज्यादा फाल्ट और बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक है। जनता इसलिए आक्रोशित हो जाती है, क्योंकि उसे अघोषित बिजली का सामना करना पड़ता है।
महमूद/दीपक/पदुम नारायण