बिग बॉस 16 : टीना दत्ता को लेकर श्रीजिता ने कही ऐसी बात कि भड़क उठे जीशान खान
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर शो बिग बॉस 16 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो के हालिया एपिसोड्स में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शो के हालिया एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने टीना दत्ता की निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ ऐसा कहा जो काफी आपत्तिजनक था। उन्होंने कहा कि टीना दत्ता को लड़कों का ध्यान खींचना आता है। उन्होंने हमेशा दूसरों का घर तोड़ने की कोशिश की है, इसलिए उनका खुद का घर कभी नहीं बसा।
राष्ट्रीय टेलीविजन पर श्रीजिता डे के मुँह से टीना दत्ता के लिए ऐसी बात सुनने के बाद सोशल मीडिया पर श्रीजिता को लेकर काफी नाराजगी है। इस बीच टीना दत्ता के दोस्त व अभिनेता जीशान खान ने भी श्रीजिता डे के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है। जीशान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रीजिता के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘मैं टीना को जानता हूं और वह निश्चित रूप से जैसा श्रीजिता ने कहा वैसी तो बिल्कुल भी नहीं है। नेशनल टेलीविजन पर इस तरह के झूठ और एक महिला के चरित्र हनन को देखकर दुख होता है। एक महिला द्वारा दूसरी महिला के प्रति बोली जाने वाली इस तरह की भाषा से सच में नफरत होती है।’
टीना के फैंस भी सोशल मीडिया के जरिये श्रीजिता को ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने कलर्स टीवी के ही धारावाहिक उतरन में साथ में स्क्रीन शेयर की थी। वहीं बिग बॉस 16 में दोनों प्रतियोगी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं। अब शो में श्रीजिता के इस बयान का टीना क्या जवाब देंगी ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।
सुरभि सिन्हा/कुसुम