बाढ़ से हाहाकार, इस रेल खण्ड पर परिचालन ठप

राज्य डेस्क

पटना। बिहार के भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति विकराल होते जा रही है। बरियारपुर के पास अप और डाउन लाइन की ट्रैक धंस जाने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। एनएच 80 पर पानी बहने के चलते सड़क मार्ग से भी भागलपुर से पटना का सीधा संपर्क भंग हो गया है। साहिबगंज की ओर से आने वाली ट्रेनों को भागलपुर में टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं जमालपुर से कई ट्रेनों को रवाना नहीं किया गया। सबसे खतरनाक स्थिति गनगनिया से रतनपुर के बीच हो गयी है। रेलवे इसपर लगातार नजर बनाये रख रहा था। एनएच-80 पर सबौर के पास करीब पांच किलोमीटर पर पानी बह रहा है। खनकित्ता चौक पर करीब आधा दर्जन नाव से लोग आना जाना कर रहे हैं। एनएच-80 पर भागलपुर से सुल्तानगंज के बीच वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। करीब एक किलोमीटर सड़क पर पानी चल रहा है। सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। भागलपुर जिले में 12 प्रखंडों की एक लाख 72 हजार आबादी प्रभावित हुई है। 172 गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। प्रशासन द्वारा 90 नावों का परिचालन किया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी फैल रहा है। सीएमएस हाईस्कूल परिसर पानी में डूब चुका है। टीएमबीयू परिसर के बाद सडक पर पानी बहने लगा है।

यह भी पढ़ें :  इस नाम के युवकों को 15 अगस्त को फ्री में मिलेगा डीजल-पेट्रोल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!