बाराबंकी : सिपाही ने स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या
– मुल्जिम पेशी की ड्यूटी से कल ही आया था वापस
बाराबंकी (हि.स.)। जनपद में रविवार को एक सिपाही ने पुलिस लाइन के बैरक सीईआर में स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जानकारी परिवार को दी।
मृतक की शिनाख्त हरदोई निवासी 28 वर्षीय सिपाही सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह झारखंड में मुल्जिम पेशी की ड्यूटी करके वापस आया था। इस समय उसकी तैनाती पुलिस लाइन में ही थी।
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ड्यूटी के चलते सरकारी असलहा सिपाही के पास था। रविवार को उसे जमा करना था, लेकिन उसने उसी असलहे से स्वयं को गोली मारकर हत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है।