बाबतपुर एयरपोर्ट के शौचालय से मिले 16 सोने के बिस्किट, कीमत सवा करोड़

वाराणसी(हि.स.)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के शौचालय से 16 सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। बरामद बिस्किट का वजन 1866.100 ग्राम है। इसकी कीमत 1.125 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बाबतपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शारजाह से एयर इंडिया का विमान IX-184 बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया था। कस्टम विभाग के अफसरों ने विमान से आए यात्रियों और उनके सामान की जांच की। इसमें कुछ नहीं मिलने पर शौचालय की भी छानबीन की गई। तो काले रंग के पॉलिथिन बैग में विदेशी सोने के 16 बिस्किट मिले। कस्टम विभाग के अफसरों ने सोने के बिस्किट को जब्त कर लिया। इसके बाद सीसीटीवी के जरिए टायलेट में पॉलिथिन रखने वाले यात्री के बारे में कस्टम विभाग के अफसर जानकारी जुटा रहे है। माना जा रहा है कि शारजाह से तस्करी कर सोना वाराणसी लाने के बाद पकड़े जाने के डर से यात्री ने इसे शौचालय में छुपा दिया था। कस्टम टीम एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर यात्री की पहचान करने में लगी हुई है।

श्रीधर/राजेश

error: Content is protected !!