बांदा: विश्व रंगमंच दिवस पर फाल्गुन उत्सव की बयार

बांदा (हि.स.)। जनपद स्थित नटराज संगीत महाविद्यालय में रविवार को विश्व रंगमंच दिवस पर फाल्गुन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कलाकारों ने ब्रज की होली नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह प्रचार्य अनुराधा सिंह, रंगमंच निदेशक लखनऊ जय तिवारी एवं डॉ दीपक स्वर्णकार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शंख ध्वनि करते हुए संगीतमय सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर सीमा पर जवानों की होली का दृश्य गायन के माध्यम से चंद शेखर तिवारी भूतपूर्व सैनिक ने प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी तरह रामेश्वर यादव ने सुंदर होली फाग व राई प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को ही रंगमय कर दिया जिस पर नाल में संगत प्रभात कुमार ने की। इसी तरह नटराज स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप के नवोदित कलाकारों ने तो बांदा को वृंदावन ही बना दिया। नृत्य निर्देशिका छवी गुप्ता व अलका अवस्थी के निर्देशन में अनन्या पटेल, काव्या, आकांक्षा, जानवी, उत्कर्ष, रौनक सौम्या, अधीरा, पलक गौतम, रिद्धिमा सिंह, आराध्या, कोमल आदि नन्ही छात्राओं ने सुंदर रंगराज की प्रस्तुति दी। वहीं, नृत्य निर्देशिका श्रद्धा निगम के निर्देशन में तैयार ब्रज की होली ने तो दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर नाटक रंगमंच निदेशक लखनऊ जय तिवारी में कहा कि वास्तव में बांदा कला की नगरी है, जहां पर कला का वास्तविक सम्मान किया जाता है। यहां पर कला दर्शन की अपार संभावनाएं हैं, केवल दिशा देने की जरूरत है।

error: Content is protected !!