बहराइच :प्रेमिका के घर पर लटका मिला प्रेमी का शव, हत्या का आरोप
– शादी करना चाहते थे दोनों, लड़की का पिता नहीं था राजी
बहराइच (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर पर लटका हुआ मिला है। युवक के परिवार ने बेटे को पीटकर मारकर शव को लटकाये जाने का आरोप लड़की के घरवालों पर लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमरिया गांव निवासी जहूर खां का पुत्र इकबाल खां का गांव की रिश्तेदारी में एक युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। इकबाल ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए पहुंची तो पीछे से उसका पिता भी पहुंच गया।
आरोप है कि लड़की के पिता ने अन्य लोगों की मदद से इकबाल को जमकर पीटा। इकबाल का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। परिवार के लोगों ने लड़की के घरवालों पर बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी पर देहात कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राहुल/दीपक/मोहित