बस्ती में फर्जी आइएएस अधिकारी गिरफ्तार

बस्ती(हि.स.)। जनपद के नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को बेलाड़ी पुल के समीप से एक फर्जी आइएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

     पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाने की पुलिस ने फर्जी आइएएस अधिकारी जगदीश प्रसाद वर्मा  निवासी ग्राम सराय, थाना नगर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को धोखा देकर नौकरी के नाम पर ठगी करता था और अपने आप को आइएएस अधिकारी बताता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस काफी दिनों से गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी।

error: Content is protected !!