बस्ती में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश विजय गिरफ्तार

बस्ती (हि.स.)। जनपद की स्वाट टीम एवं थाना कलवारी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश वांछित फरार चल रहा था। अभियुक्त के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि स्वाट टीम को सूचना मिली कि वांछित पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद सक्रिय हुई स्वाट टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से इनामी बदमाश को धर दबोचा। अभियुक्त विजय कुमार चौधरी बस्ती जनपद के चननी पराशी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

महेंद्र/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!