बस्ती : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर ठग

बस्ती (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अर्श फैमिली रेस्टोरेन्ट बड़ेबवन के समीप से बायोमैट्रिक क्लोनिंग के जरिए धोखाधड़ी करके करोड़ों रूपये ठगने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नगदी सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया है। 

पुलिस अधीक हेमराज मीणा ने सोमवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 1 जुलाई को प्रेमचन्द्र ने खाते से 60 हजार रूपया निकालने (ठगने) के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध तहरीर दी गई थी। इस प्रकरण की जांच कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने सक्रियता से घटना का खुलासा करते हुए जितेेंद्र कुमार चौहान उर्फ जीतू निवासी ग्राम बारी गांव थाना शिकरीगंज, आकाश प्रधान निवासी ग्राम मोहद्दीपुर थाना कैंट, भुपेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी निवासी तुलसीपुर बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करके 4 लाख रूपए नगद एक चार पहिया गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्तौल, चार मोबाइल फोन, 17 एटीएम कार्ड, 5 आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, 2 सिम कार्ड, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह नकली आईडी बनाकर (एईपीएस) के माध्यम से करोड़ों रूपया निकाल चुके हैं।

error: Content is protected !!