बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने विश्वनाथ पाल
लखनऊ (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को अयोध्या के विश्वनाथ पाल को प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीट अकाउंट से ट्वीट किया है कि वर्तमाना राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बसपा यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत विश्वनाथ पाल को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है। साथ ही भीम राजभर को बिहार का प्रभारी बनाया है।
मायावती ने बताया कि विश्वनाथ पाल मूलरूप से अयोध्या जिले के निवासी और पार्टी के पुराने वफादार कार्यकर्ता है। मुझे पूरा भरोसा है कि विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बसपा से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरुर अर्जित करेंग।
उन्होंने कहा कि इनसे पहले भीम राज ने भी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी इमानदारी और वफादारी से कार्य किया है। पार्टी उनकी आभारी है तथा उनको अब पार्टी ने बिहार का को-आर्डिनेटर बनाया है। विश्वनाथ पाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
दीपक