बलिया में लू से हो रही मौतों की होगी जांच
– शासन ने निदेशक स्तर के दो अधिकारियों को भेजा
– हीट वेव से मौतों को लेकर दिए बयान पर सीएमएस पर गिरी गाज, हटाए गए
बलिया(हि.स.)। जिले में लू अर्थात हीट वेव के कहर के बीच हो रही मौतों की जांच के लिए शासन ने निदेशक स्तर के दो अधिकारियों को भेजा है। वहीं, हीट वेव से हुई मौत को लेकर बयान दिए जाने पर जिला अस्पताल के सीएमएस पर गाज गिरी है। सीएमएस डा. दिवाकर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में गर्मी का पारा लगातार कई दिनों से 40 के पार चल रहा है। लू व गर्मी के बीच बीते कई दिनों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन इसे हीट वेव से हुई मौत नहीं मान रहा है। इस बीच जिला अस्पताल के सीएमएस डा. दिवाकर सिंह ने गत दिनों हीट वेव से दो दिनों में 34 मौतों के बारे में कथित बयान दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों में खबरें दिखाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जयंत कुमार ने रविवार को बताया कि जिला अस्पताल में हीट वेव से हुई मौतों की खबरें विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित हुई थीं। इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमओ से इस पर विस्तार से चर्चा हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने निदेशक स्तर के दो अधिकारियों को मौतों की जांच के लिए भेजा है। जो अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही देंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक हीट वेव से किसी भी मौत की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी में सभी प्रकार की दवाएं, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिले में लगातार गर्म हवाओं के चलते हीट स्ट्रोक से लोग बेहाल हैं। जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद में 18 जून 2023 तक लू चलने की सम्भावना के दृष्टिगत यलो अलर्ट जारी किया गया है।
एन पंकज/राजेश