बलिया : मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज

बलिया(हि.स.)। जिले के मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज हो गया है। बीएसए द्वारा दी गई तहरीर पर शहर कोतवाली में गुरुवार देर शाम दर्ज मुकदमे में नवनिर्वाचित चेयरमैन पर जन्मतिथि में हेरफेर का आरोप लगाया गया है।

मनियर नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में रितु देवी निर्वाचित हुई हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बुचिया देवी ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया था कि रितु देवी द्वारा अपने कक्षा छह के अंकपत्र में कूट रचना कर जन्मतिथि गलत दर्शायी गई है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में मांग किया था कि रितु देवी का निर्वाचन निरस्त किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर बीएसए मनिराम सिंह ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि रितु देवी पर धारा 419, 420 व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नवनिर्वाचित चेयरमैन रितु देवी ने शुक्रवार को समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण कर लिया। जिसे लेकर संशय था।

एन पंकज/मोहित

error: Content is protected !!