बलिया : बाढ़ से 34 गांव हुए प्रभावित, दीवार गिरने से तीन घायल
-20 गांव पूरी तरह घिर चुके हैं, प्रशासन ने तेज किया बचाव कार्य
बलिया (हि. स.)। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। 34 गांवों को गंगा ने अपने आगोश में ले लिया है। 20 गांव पूरी तरह घिर चुके हैं। इससे 1,36 हजार लोग बूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। गुरुवार को बाढ़ के कारण एक मकान गिर जाने से उसमें सो रहे तीन लोग घायल हो गये।
जिले में सर्वाधिक दो तहसीलें प्रभावित हुई हैं। इसमें बैरिया तहसली में सोलह गांव के 93 हजार की आबादी प्रभावित है। वहीं सदर तहसील में 18 गांवों की 43 हजार आबादी प्रभावित हुई है। गुरुवार को दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के लगन टोला गांव में बाढ़ व बारिश से सलसलाई पूर्णमासी कमकर की ईंट की मकान की दीवार गिर जाने से उसमें सो रहे तीन लोग घायल हो गए। गांव वाले किसी तरह उन्हें बाहर निकाल सीएचसी ले गये, जिसमें दो की हालात गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, दूबे छपरा में एक मकान गंगा के उफान से तेज हुई कटान की भेंट चढ़ गया। वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला राहत कार्यों में जुटा है। बाढ़ पीड़ितों तक हर सम्भव मदद पहुंचाने का कार्य तेज कर दिया गया है।
दूसरी तरफ गांवों के पास बाढ़ का पानी भरने के कारण विद्युत विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिया तहसील क्षेत्र के 35 व सदर तहसील के 10 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रकेश उपाध्याय ने बताया कि सभी उपकेंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी बाढ़ की स्थिति बने, उन गांवों के तारों को खोल दें ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।