बलिया : प्रो. संजीत कुमार गुप्ता होंगे जननायक चन्द्रशेखर विवि के नए कुलपति

बलिया (हि. स.)। गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. संजीत कुमार गुप्त को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को यह आदेश जारी किया है ।

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय का कार्यकाल इसी वर्ष मार्च में पूरा हो गया था। नए कुलपति की नियुक्ति तक वे विवि का संचालन कर रही थीं। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रो. संजीत कुमार गुप्ता का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष का होगा। नए कुलपति के सामने नवसृजित विश्वविद्यालय के विकास की चुनौती रहेगी। प्रो. संजीत कुमार गुप्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक के गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह रहे हैं। उनको जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने पर जिले के लोगों ने स्वागत किया है।

एन पंकज

/राजेश

error: Content is protected !!