बलिया : अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बलिया (हि. स.)। बिहार में शराबबंदी होने की वजह से जिले की सीमा से बिहार की तरफ अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। पुलिस ने एक बार फिर लग्जरी वाहन से बिहार ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही बिहार के तीन शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के आने के बाद से ही बिहार के लिए अवैध शराब के धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के पीआरओ के मुताबिक कोतवाली के एसआई रमाशंकर फोर्स के साथ हरदेव सिंह डेरा पर मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में अंग्रेजी शराब छिपा कर रखा गया है। इसे जनेश्वर मिश्र पुल के रास्ते से होते हुए बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।
इस पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पुल के दक्षिणी छोर पर बैरियर लगाकर की गई चेकिंग के दौरान बोलोरो गाड़ी से मनीष कुमार राय पुत्र राजेश्वर राय निवासी रामपुर बघेल थाना देसरी जिला वैशाली बिहार, फुनटुन साहनी पुत्र जयकिशुन साहनी निवासी दाराबाद थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार व इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजीत राय पुत्र रामजनम राय निवासी चक जलास थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया। तलाशी में बोलोरो गाड़ी की सीट के नीचे बना बाक्स में से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। बोलेरो से विभिन्न ब्रांड की 336 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त करने के साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एन पंकज/राजेश