बलरामपुर :श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 22 घायल

बलरामपुर(हि.स.)। तुलसीपुर हरैया मुख्य सड़क मार्ग पर हरैया थाना क्षेत्र के महमूद नगर ग्राम के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है । जिसमें सवार 22 लोग घायल हो गए है। घायलों में 8 बच्चे ,06महिलाएं शामिल है । सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है । श्रद्धालु देवी पाटन से मुंडन करा कर वापस घर लौट रहे थे।

जनपद श्रावस्ती के ग्राम परसिया से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर देवीपाटन मंदिर आए थे । देवीपाटन मंदिर से वापस लौटते समय महमूद नगर बाजार के निकट बेलवा मोड़ के पास दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्राली एक दूसरे में फंस गई जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें सवार 22 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

घायलों में सर्वजी (35), प्रमोद निषाद( 20) , रमेश प्रसाद( 20 ) , राकेश (30), अरुण कुमारी (11), अंशु पुत्र लौहर( उम्र 5 ), गीता देवी पत्नी स्व. कुशहर (30), जनक दुलारी पत्नी सर्वजीत ( 25) , पूनम देवी पत्नी जगप्रसाद (28) किशन निषाद पुत्र चेतराम उम्र (12), शालू निषाद पुत्री भरत लाल( उम्र 6) मालती देवी पत्नी जगतराम (32) ज्योति पुत्री बैजनाथ (12) गायत्री देवी पत्नी पुत्तू (25), मीना पत्नी भरतलाल (40), नीतू पत्नी सुरेश (35), कला देवी पत्नी चेतराम (40), दंश पुत्र चेतराम ( 4 वर्ष), अंजनी पुत्र भग्गू उम्र (11), गीता देवी पत्नी कुशहर ( 45) , अशर्फीलाल( 25), राधा देवी पत्नी अशर्फी लाल ( 22) सभी निवासी ग्राम परसिया राजा लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती के हैं।

हरैया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी घायलों को तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज वहां पर चल रहा है ।अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रभाकर

error: Content is protected !!