बलरामपुर :शांति भंग के मामले में 05 व्यक्ति गिरफ्तार

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
सोमवार को थाना को0 उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे ने बताया कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर न्यायालय उतरौला भेजा गया।
अहमद रजा पुत्र गुद्दन उर्फसाजिद अली निवासी ग्राम तकिया कर्बला बंनगवा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
अमानुल्ला पुत्र सराफत अली निवासी ग्राम शाहपुर इटई नबाबजोत थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।

error: Content is protected !!