बलरामपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

बलरामपुर (हि.स.)। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन चालक ने तुलसीपुर स्टेशन पर मेमो दिया कि पटरी पर कोई लेटा हुआ था, जो ट्रेन की चपेट में आया है। सूचना मिलते ही जीआरपी और तुलसीपुर थाने की पुलिस पहुंची।

जीआरपी के परिक्षेत्र से बाहर होने के कारण तुलसीपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव ने बताया कि मृतक की पहचान देवीपाटन जुगलीपुर निवासी रामकिशन के पुत्र नन्हें(30) के रूप में हुई है। वह शराब का लती था।

तुलसीपुर जीआरपी इंचार्ज जोखन यादव ने बताया कि मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन (15010) जो मैलानी से गोरखपुर जा रही थी। तभी रेलवे स्टेशन के पास ओड़ाझार कलां ग्राम के रेलवे ट्रैक पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आगे की कार्रवाई तुलसीपुर थाना की पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

प्रभाकर/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!