बलरामपुर :मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से देवीपाटन पहुंचे

रोहित गुप्ता
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवीपाटन मुख्यालय गोंडा में आयोजित कार्यक्रम संपन्न करने के बाद तुलसीपुर देवीपाटन के लिए रवाना होने वाले थे कि मौसम ने रंग बदल दिया अचानक तेज हवा और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भरने से रहा। आनन-फानन में उन्हें स्टाफ कार द्वारा तुलसीपुर रवाना किया गया। अपरान्ह4:45 बजे देवीपाटन पहुंचने का समय निर्धारित था परंतु साय काल 6:12 पर देवीपाटन पहुंचे। देवीपाटन महन्थ योगी मिथिलेश नाथ ने उनका स्वागत किया क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला सदर विधायक पलटूराम पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू आदि उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। मंदिर पहुंचने पर सीधे वह अपने विश्राम कक्ष में चले गए सुबह नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां पाटन पाटेश्वरी का दर्शन पूजन कर वापस लौटने का कार्यक्रम निर्धारित है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद थी की मीडिया को भी फोटो लेने में बड़ी कठिनाई झेलनी पड़ी।

error: Content is protected !!