बलरामपुर :मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय भ्रमण पर मंगलवार को पहुंचेंगे देवीपाटन

– नवरात्रि के प्रथम दिन करेंगे मां पाटेश्वरी का पूजन

बलरामपुर(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम दो दिवसीय भ्रमण पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचेंगे। अगले दिन बुधवार को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शक्तिपीठ पर मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने सुरक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही हैं। भवनियापुर स्थित हेलीपैड की साफ-सफाई प्रशासन के द्वारा कराई जा रही है। देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने सोमवार को यह बताया कि मंगलवार की शाम भवनियापुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। मंगलवार को शक्तिपीठ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बुधवार को मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन उपरांत अगले दिन यहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने बताया कि अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। संभावित आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है।

शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की मुख्य व्यवस्था गोरक्षपीठ गोरखपुर के द्वारा की जाती है। मुख्यमंत्री योगी गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर होने की वजह से शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री का देवीपाटन आगमन होता है। 22 मार्च नवरात्रि से शक्तिपीठ देवीपाटन में एक माह का राजकीय मेला भी एक माह का शुरू हो रहा है।

प्रभाकर

error: Content is protected !!