बलरामपुर : मिट्टी के टीले में दबकर महिला की मौत, एक घायल
बलरामपुर (हि.स.)। थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ नगर के मजरा भदवार के समीप नहर में मिट्टी खोदने गई एक महिला की मिट्टी का टीला गिरने से दबकर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गम्भीर है।
भदवार गांव के निकट नहर में उसी गांव की निवासिनी सूर्यकला (50) पत्नी जगदीश तथा मझिला उर्फ विमला (40) पत्नी ननके गुरुवार दोपहर मिट्टी खोदने गई थी। उसी समय ऊपर अचानक टीला गिर गया, जिसमें दबकर सूर्यकला की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला मझिला घायल हो गई। आस-पास के लोगों की चीख-पुकार पर ग्रामीण व परिजनों ने पहुंचकर घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी के नीचे से मृतका के शव को बाहर निकलवाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा दूसरी घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।