बलरामपुर :भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु’ ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। भाजपा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद बलरामपुर प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने जनसंपर्क शुरू करते हुए मोहल्ला खलवा, झंझरा, में डोर टू डोर जाकर लोगों से कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को समर्थन देने की अपील किया।
इस दौरान उन्होंने रानी तालाब स्थित हनुमान मंदिर और संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू को मिल रहा है। इससे पूर्व डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु’ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया । संपर्क के दौरान नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, डीपी सिंह ‘बैस’ शिव कुमार द्विवेदी, संजय शुक्ला, संदीप उपाध्याय, संदीप मिश्रा, विनय सैनी सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!