बलरामपुर :ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संगोष्ठी आयोजित किया गया
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गैड़ास बुजुर्ग पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संगोष्ठी आयोजित किया गया।
जिसमें मिशन प्रेरणा व कायाकल्प योजना के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने किया।
बीईओ ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य ग्राम प्रधान एवं एसएमसी अध्यक्ष के अधिकारो एवं दायित्व के सम्बंध तथा विधालय संचालन में उनके महत्तव के सम्बंध मे जागरूक करना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान से विद्यालय संचालन, विधालय विकास कायाकल्प, बच्चों की उपस्थिति, निपुण बनाने मे सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार प्रधान, अध्यक्ष व शिक्षक आपस मे मिलकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल कर सकते हैं।
उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मिशन प्रेरणा मिशन कायाकल्प बुनियादी शिक्षा को मजबूती के लिए विभिन्न प्रयासों जैसे शिक्षकों की ट्रेनिंग सहज पुस्तिकाओं का वितरण आधारशिला शिक्षण संग्रह व ध्यान आकर्षण हस्त पुस्तिकाएं व खेलकूद की सामग्री विद्यालयों में उपयोग होने की बात बताई।
एआरपी सीताराम, कल्लू भारती और विरेन्द्र बहादुर द्वारा बच्चों के नामांकन, ठहराव आदि मे एसएमसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोग की अपेक्षा किया। काशी राम ने बालवाटिका तथा डीबीटी के समुचित उपयोग पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, एआरपी तथा वरिष्ठ शिक्षकों को बैच लगा कर स्वागत किया गया। शिक्षक मोहम्मद फिरोज, प्रेम चंद्र शर्मा, राजेश कुमार, अशोक चौहान, भगवान दीन, अरविंद गुप्ता, हेमंत कुमार, बालेश्वर नाथ, तरूण मिश्रा, पल्लवी सकसेना, आरम्भा देवी, अर्चना पांडेय, तबस्सुम, अर्पणा मिश्रा, अनिल, करम मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, वहीद खान, किशन लाल, धीरेंद्र मिश्रा, राज किशोर, राजू, धनराज, मसरूर अहमद, वैभव शुक्ला, शफीकुर्रहमान खांन,आजम खां, मैनुद्दीन खां, समीम अख्तर आदि मौजूद रहे।