बलरामपुर :पांचवें दिन 8 पर्चे अध्यक्ष पद हेतु , वार्ड सभासद हेतु 25पर्चा बिक्री हुआ

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
नगर निकाय चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन 8 पर्चे अध्यक्ष पद हेतु बिक्री हुआ । तथा वार्ड सभासद हेतु 25पर्चा बिक्री हुआ। और वार्ड सभासद के लिए 14पर्चा जमा हुआ है।अभी तक अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद इसराइल पुत्र नादिर अली,हिना कौशर पत्नी परवेज अंजुम,रूबी पुत्री मुजीबुल्ला,रूपेश कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता,माला गुप्ता पत्नी अमरनाथ गुप्ता,राजू पुत्र प्रेम चंद ने नामांकन किया है।नामांकन के पांचवें दिन भी कागज पूर्ति के लिए तहसील में दिन भर गहमा गहमी रही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

error: Content is protected !!