बलरामपुर : पहाड़ी नदी के कटान की जद में आधा दर्जन मकान, ग्रामीणों में हड़कंप
बलरामपुर(हि.स.)। पहाड़ों पर हो रही बरसात से क्षेत्र के सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर है। तटवर्ती गांवों में कटान व बाढ़ की चिंता ग्रामीणों को सता रही है। जनपद में तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के अमरहा छीटन गांव में पहाड़ी नाला (नदी) खरझार में बाढ़ का पानी घटने के बाद हो रहे तेजी से कटान से आधा दर्जन मकान जद में है। जिसको लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। तहसीलदार ने जायजा लेते हुए ग्रामीणों को सहयोग का आश्वासन दिया है।
सोमवार को तहसीलदार उमेश चंद्र शुक्ला ने कटान क्षेत्र का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। तहसीलदार ने बताया कि कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों को राशन व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान तथा कोटेदार को कहा गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को सभी गांव में नजर रखने का निर्देश दिया गया है। बताया कि समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।