बलरामपुर :नेपाल सीमा से सटे 75 गांवों में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला

बलरामपुर (हि.स.)। जिले के नेपाल सीमा से सटे 75 गांवों में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला सेवा यात्रा के माध्यम से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाएगा। इसका समापन 11 फरवरी को देवीपाटन मंदिर परिसर में स्वास्थ्य कैम्प से होगा। स्वास्थ्य कैंप में 40 मेडिकल कॉलेज के 200 से अधिक चिकित्सक शामिल होंगे। अंतिम दिन आयोजित मेगा स्वास्थ्य कैंप में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक बलरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरु ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चतुर्थ गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा एंव नेशनल मेडिकल आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में नेपाल सीमा से सटे 75 गांवों में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 से 11 फरवरी तक लगेगा। अंतिम दिन देवीपाटन में आयोजित मेगा कैंप में मुख्य अतिथि मंत्री गुलाबो देवी, मुख्य वक्ता एंव विशिष्ट अतिथि मंत्री दयाशंकर सिंह और अध्यक्षता महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है।

इन गांवों में लगेगा स्वास्थ्य कैंप-

कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर ने बताया कि 09 फरवरी को विकास खंड गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़, बघेलखंड, भोजपुरी थारू, चमारबोझिया, कन्हईडीह, मोहकमपुर, बेतहनिया, बालापुर, दुल्हीनडीह, विजयनगर, दुर्गापुर एवं तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा, नैकिनिया, महादेव जमुनी, बेलीखुर्द, गढ़वावाल, फरेंदा, दुबौलिया, पिपरा, जीतपुर आदि गांवों के लोग शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

10 फरवरी को पचपेड़वा के बेलदरिया, बेदमऊ, ठड़वलिया, बड़का कोहरगड़डी, विशुनपुर विश्राम, चन्दनपुर सहित दर्जन भर गांव के लोग लाभ उठा सकेंगे। 11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर प्रागण में सुबह 09 से 03 बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक गांवों में पांच चिकित्सकों की टीमें मौजूद रहेंगी।

प्रभाकर/पवन

error: Content is protected !!