बलरामपुर : दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की हत्या
बलरामपुर (हि.स.)। जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर के प्रधान की रविवार को दिनदहड़े हत्या कर दी गई। इसमें एक ग्रामीण घायल है। वारदात के बाद हत्यारे फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
रूपनगर गांव के प्रधान राधेश्याम रविवार दोपहर को खेत में गन्ना काट रहे थे। इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर मौके से फरार हो गए। खेत के निकट खून से सने अवस्था में मिले ग्राम प्रधान को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान को बचाने में ग्रामीण मनीष गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के तहत ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या की गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगा कि मौत कैसे हुई है। घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
प्रभाकर/दीपक