बलरामपुर : ट्रैक्टर ट्राली व स्कॉर्पियो में टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
बलरामपुर (हि.स.)। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के धनुहिया मोड़ के निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी व टैक्टर ट्राली के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियों में सवार एक की मौत हो गई,पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक महराजगंज तराई पीएन तिवारी ने बताया कि स्कार्पियों में सवार दम्पति रेखा तथा उनके पति राजेंद्र गुप्ता, निवासी भवानीगंज जिला सिद्धार्थ नगर, सूरज गुप्ता, शारदा पत्नी बाल गोविंद निवासी तुलसीपुर गम्भीर रुप से घायल हैं।घटना में दुर्गेश, पुरानी बाजार पचपेड़वा की मौत हो गई है तथा वाहन चला रहे दीपू विश्वकर्मा का पैर कट गया है, जिसे लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। ट्रैक्टर ट्राली का चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। स्कॉर्पियों में सवार लोग अपने परिजन को लखनऊ में भर्ती करा कर वापस पचपेड़वा लौट रहे थे।