बलरामपुर :जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति के कारण ग्रामीण इलाका बिजली संकट

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
निकाय चुनाव के शोर के बीच गहराते बिजली संकट को लेकर जिम्मेदार और जनप्रतिनिधि दोनों हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।बिजली कब आयेगी और कब चली जाएगी यह बता पाना मुश्किल है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ आई आंधी बिजली कटौती का मुख्य कारण बनी।हालाकि मंगलवार को मौसम सामान्य है लेकिन रोजमर्रा के जरूरी काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति के कारण ग्रामीण इलाका बिजली संकट का हब बन गया है यहां तेज हवा व आंधी पानी के झोंके आते ही आपूर्ति बाधित हो जाती है।इस क्षेत्र मे केबल जलने,तार टूटकर गिरने समेत अन्य कारण से आपूर्ति बाधित रहती है,चाहे वह चमरूपुर फीडर हो या महुवा फीडर या श्रीदत्तगंज सभी फीडरों पर चार दशक से अधिक पुराने जर्जर तारों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति हो रही है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

error: Content is protected !!