बलरामपुर :कंपोजिट विद्यालय शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में उतरौला ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पिपराराम में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुशताक अहमद खां ने किया। समापन के बाद विद्यालय प्रांगण में सभी ने पौधा रोपण किया।
जिलाधिकारी अवधेश कुमार ने प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बेहतरीन प्रयास है। सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि अब सरकार ने मिशन को गति प्रदान करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह समुदाय स्तर पर ‘शिक्षा चौपाल’ आयोजित कराया जाएगा।
परिषदीय स्कूल में पंजीकृत बच्चों को भाषा व गणित में दक्ष करने के साथ निपुण भारत अभियान लक्ष्य पूरा करने के लिए अब अभिभावकों का सहयोग लिया जाएगा। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया। बच्चों को शैक्षिक स्तर में सुधार में सहयोग करने की अपील भी की।
उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ उद्देश्यों से समुदाय, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराते हुए सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए गांव में शिक्षा चौपाल आयोजित की गई है। चौपाल में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति बताते हुए उनसे सुझाव लिय लेते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा। सभी ब्लॉक क्षेत्र में प्रति माह कम से कम तीन गांव में शिक्षा चौपाल आयोजित होगह। शिक्षा चौपाल के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने की स्पष्ट समय सीमा निर्धारित की गई है। शिक्षा चौपाल में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों ,अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विशिष्ट सहयोग तथा सफलता की कहानियों को साझा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया किया गया।
ग्राम प्रधान राधेश्याम, शिक्षक तजम्मुल हसन, नंदलाल, राकेश, प्रवीण कुमार, सरिता, इरम जेहरा, रिंका देवी, कमलेश कुमारी समेत भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।