बलरामपुर :एसएसबी इण्टर कॉलेज पिड़िया खुर्द हाशिमपारा में 3 दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का समापन

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । गैड़ास बुजुर्ग विकास खंड के एसएसबी इण्टर कॉलेज पिड़िया खुर्द हाशिमपारा में तीन दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर एहसान खान ने कहा कि स्काउट और गाइड चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। स्काउट और गाइड मन क्रम वचन से शुद्ध होते हैं। वह सेवाभावी परोपकारी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं। यही स्काउट और गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं। कहा कि इस प्रवेश प्रशिक्षण का लाभ बच्चे अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाकर एक आदर्श नागरिक बन सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर सकते है। स्काउट जीने की कला है। अंत में उन्होंने सभी स्काउट एवं गाइड को शुभकामना प्रेषित किया।
मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुलहक ने विद्यार्थी जीवन में स्काउट एंड गाइड के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड एक अंतरराष्ट्रीय प्लेट फार्म है जिससे सभी छात्र छात्राएं इसका उपयोग करके अपना भविष्य बना सकते हैं। जिला सचिव स्काउट गाइड मोहीनुद्दीन ने कहा कि स्काउट एंड गाइड अनुशासन, संस्कार और समाज सेवा की भावना विकसित करता है।
इस अवसर पर एसएसबी इण्टर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अताउल्लाह खान, प्रधानाचार्य रमेश कुमार तिवारी, ट्रेनिग काउंसलर वसीम अहमद, डायरेक्टर जफर खान, समाजसेवी डॉ अख्तर जमाल (पप्पू), शिक्षक मोहम्मद जुबैर, एलबी यादव, अरुण डीक्रूज समेत सभी स्काउट एंड गाइड मौजूद रहे

error: Content is protected !!