बरसाती पानी के विवाद में चाचा और भतीजे की मौत
देवरिया ( हि . स . ) । रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में बरसात के पानी को लेकर हुए विवाद में चाचा-भतीजे दोनों की मौत हो गई । सूचना इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में सिधूवा के रहने वाले रोज मुहमद (45 ) पुत्र मन्नान अंसारी का भतीजा सलमान (1 9) पुत्र लाल मुहम्मद से बरसात के पानी गिरने को लेकर रविवार को विवाद हुआ था । उसके बाद से दोनों पक्ष थाने पहुंचा था । घर पहुंचते ही भतीजे सलमान ने धारदार हथियार से चाचा रोज मुहम्मद पर वार कर दिया । वह लहूलुहान होकर गिर पड़े । आवाज सुनकर पत्नी जोहरा (40 ) बच्चे हासीम (16) आशीक (15) इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । वही थोड़ी देर बाद भतीजे सलमान को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए , जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्योति