बदमाशों से गोंडा पुलिस की मुठभेड़, सिपाही जख्मी

25-25 हजार रुपए के इनामिया दो हत्याभियुक्त दबोचे गए, एक घायल

अवैध तमंचा, कारतूस व आला कत्ल लोहे की रॉड बरामद, चालक की हत्या का आरोप

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के तरबगंज थाने की पुलिस तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने सोमवार की शाम एक संयुक्त अभियान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार रुपए के इनामिया दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त जख्मी हुआ है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में एक पुलिस के एक मुख्य आरक्षी को भी गोली लगी है, जो खतरे से बाहर बताया जाता है।

यह भी पढ़ें : चूहे ने काटा मंत्री को और धड़कनें बढ़ गईं अफसरों की!

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज शाम यहां बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चौधकिया पुर के पास सड़क किनारे खेत से बीते 28/29 अप्रैल 2022 की रात्रि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए थे। मृतक की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र रामसनेही साहू निवासी पटेल नगर थाना आनन्द पर्वत नई दिल्ली के रूप में हुई थी, जो पेशे से एक मालवाहक वाहन का ड्राइवर था। मृतक की पत्नी श्रीमती रमा की तहरीर पर स्थानीय थाने पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी तरबगंज के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर विवेचना शुरू की गई। एसपी ने बताया कि उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। सोमवार की शाम करीब पांच बजे थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेझिया के पास तरबगंज थाने की पुलिस व एसओजी द्वारा संयुक्त जांच की जा रही थी। इस बीच पुलिस टीम को दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस बल ने पूछताछ के उद्देश्य से जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम को ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। परिणाम स्वरूप एक गोली मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र यादव को लगी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई फायरिंग में महेश कुमार पुत्र सूरजभान निवासी रामा रोड थाना मोतीनगर नई दिल्ली को गोली लगी, जिससे वह भी जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में भर्ती कराया गया है। पुलिस बल ने घेरा बंदी उसके एक अन्य साथी श्रीराम पुत्र बेनी प्रसाद निवासी नरसिंह पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को भी गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : लंदन से MBA कर राजनीति में आईं युवती को सात साल की कैद

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे की रॉड व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि महेश और पवन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके चलते महेश ने अपने गोंडा निवासी साथी श्रीराम के सहयोग से पवन की उस समय हत्या कर दी, जब वह दिल्ली से अपने वाहन पर माल लादकर काठमाण्डू के लिए निकला था। उसे पैसा देने के लिए गोंडा बुलाया गया था और बाद में धोखे से उसकी हत्या करके शव सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। उसका वाहन भी घटना स्थल से थोड़ी दूर पर बरामद हुआ था। महेश के खिलाफ दिल्ली के मोतीनगर थाने में भी हत्या का मुकदमा दर्ज बताया जाता है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस अमित कुमार, मुख्य आरक्षी अरुण यादव, आरक्षी गण अमित पाठक, अरविन्द कुमार व अमित यादव शामिल रहे। सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें :  एकाधिक नेताओं को कांग्रेस सौंप सकती है UPCC की कमान!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!