बड़े भाई ने दरांती से रेतकर की छोटे भाई की हत्या

फिरोजाबाद(हि.स.)। थाना लाइनपार क्षेत्र में मंगलवार की सुबह को बड़े भाई ने छोटे भाई की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई।

थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नकटपुरा निवासी कृष्ण कुमार (22) कारखाने में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। डेढ़ वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सोमवार की देर रात्रि कृष्ण कुमार कारखाने से काम कर वापस घर लौटा और सो गया।

परिजनों ने बताया कि आज सुबह कृष्ण कुमार का बड़ा भाई राम सिपाही जो अविवाहित है, दीवार फांदकर घर में घुस आया। उसने दरांती से छोटे भाई कृष्ण कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही थाना लाइनपार पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के चाचा रामनिवास ने बताया कि आरोपी राम सिपाही शराब पीने का आदी था। वह शराब के नशे में आए दिन छोटे भाई से गाली गलौज करता था। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव नकटपुरा में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई कृष्ण कुमार की किसी धारदार हथियार से हत्या की है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

कौशल/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!