बड़ी पटिया जानकी नगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा,मौत

वाराणसी(हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया जानकी नगर के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार 18 वर्षीय युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। चालक की पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिनाख्त आदि की कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिगरा लल्लापुरा क्षेत्र का निवासी आयुष कुमार मोदनवाल ककरमत्ता जानकीनगर के रास्ते पूर्वांह में बड़ी पटिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। घटना स्थल पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से क्षुब्ध लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद यातायात बहाल कराया।

श्रीधर/सियाराम

error: Content is protected !!