बच्चों के दिल में छेद है तो घबराइये मत, आरबीएसके की टीम से कीजिये सम्पर्क

– होगा निःशुल्क आपरेशन, स्वास्थ होगा नौनिहाल

– गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कराया 15 बच्चों का निःशुल्क आपरेशन

– चयनित 15 अन्य बच्चों के आपरेशन की है तैयारी

गोरखपुर (हि.स.)। बच्चों के दिल में छेद की समस्या के इलाज में गरीबों को काफी दिक्कतें आती हैं। लेकिन अब ऐसे दंपति को भी घबराने की जरूरत नहीं है। अपने नौनिहाल के इलाज के लिए किसी को भी तीन-चार लाख रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वजह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत ऐसे बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15 बच्चों का सफल इलाज कराया है और 15 अन्य बच्चों के दिल के छेद का आपरेशन कराने की तैयारी में है। गोरखपुर में इस बीमारी के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। बावजूद इसके गोरखपुर स्वास्थ विभाग इस क्षेत्र में काम कर रहा है। गोरखपुर स्वास्थ विभाग की टीम ने जिन 15 बच्चों का इलाज कराया है, उन्हें अलीगढ़, लखनऊ व नोएडा भेजकर सरकारी खर्च पर ऑपरेशन कराया गया है।

क्या कहते हैं लाभार्थी

सरदार नगर ब्लाक के चौरी गांव के निवासी और ड्राइवर विजय कहते हैं कि 11 वर्षीय राधिका को बचपन से ही बुखार और खांसी की समस्या थी। दौड़ने पर उसकी सांस फूलती थी। बेटी पांचवीं में पढ़ती है। प्राथमिक विद्यालय पर आरबीएसके की टीम आई थी। टीम ने विजय की पत्नी को बुलवाया था। इसके बाद बेटी की जांच हुई। कार्यवाही पूरी करने के बाद अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा। ऑपरेशन हुआ। अब राधिका स्वस्थ है। केवल अलीगढ़ जाने का खर्च लगा था। उपचार नि:शुल्क हुआ।

सीएमओ का कहना

सीएमओ डाॅ. आशुतोष कुमार दुबे का कहना है कि जिले की 38 आरबीएसके टीम आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और प्रसव केंद्र से बीमार बच्चों को चिह्नित करती है। 44 प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच व उपचार करवाती है। यह आयुष्मान योजना के अतिरिक्त है। कटे होंठ व तालू, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, क्लब फुट सर्जरी, अति गंभीर कुपोषण, दिल के छेद की सर्जरी जैसी बीमारियां इनमें शामिल हैं। बीमार बच्चों के अभिभावक आरबीएसके टीम से संपर्क कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 15 अन्य बच्चों का चयन कर लिया गया है, शीघ्र ही उनका भी ऑपरेशन करा दिया जाएगा।

डा. आमोदकांत

error: Content is protected !!