बचपन सवारेंगा बचपन प्ले स्कूल

बचपन प्ले स्कूल, गोंडा का भव्य उद‍्घाटन समारोह, सर्कुलर रोड निकट करबला गोण्डा, में बुधवार को आयोजित किया गया।

विद्यालय के संस्थापक/ प्रबन्धक श्री हसन सईद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद‍्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सम्मान अफ़रोज़ खान द्वारा किया गया।

सबसे पहले मुख्य अतिथि को संस्था के प्रबन्धक श्री हसन सईद द्वारा बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। तत्पश्चात् एकेडमिक काउंसलर श्रीमती फिरदौस अबरार द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का वेलकम स्पीच द्वारा स्वागत किया।

बचपन प्ले स्कूल के प्रशिक्षक शाह अहद द्वारा इस स्कूल के विजन और मिशन के बारे में बताया और कहा कि इस ग्रुप द्वारा विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है और साथ ही अध्यापकों को भी प्रशिक्षित कर प्रभावी शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

संस्था के उपाध्यक्ष डॉ लायक अली खान ने महबूब मीना शाह (बाबा जी) के संघर्ष और शिक्षा के लिए लिए किए गए योगदान के बारे में बताया और ढेरो शुभकामनाए की।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री सम्मान अफरोज द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि गोंडा में ऐसा स्कूल खोलकर जो उपहार दिया है, वो जनपद को पिछड़ेपन से बाहर निकालने में मदद करेगा और जनपद के शैक्षणिक विकास में सहायक होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने कहा कि बाबा जी का स्वप्न अब साकार हो रहा है।

इस मौके पर श्री हसन सईद ने कहा कि यह बाबा जी का सपना था कि शहर में ऐसे विद्यालय की स्थापना हो जिससे गोंडा के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके। निकटतम भविष्य मे मीना शाह पब्लिक स्कूल की स्थापना होगी

यह विद्यालय बच्चों को आधुनिकतम मॉडल पर आधारित शिक्षा प्रदान करे ताकि शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।

इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठजन, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोंडा प्रतिनिधि, श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष, पत्रकार बंधु, अभिभावक, एमएसआईटीएम परिवार के सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!