बंगाल और सहारनपुर के मजदूरों में संघर्ष, एक की मौत, कई घायल
गाजियाबाद(हि.स.)। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक गांव में निर्माणाधीन दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे बंगाल और सहारनपुर के मजदूर विवाद के बाद आपस में भीड़ गए। आपस में हुई मारपीट में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मरने वाले मजदूर का नाम नदीम है जो सहारनपुर का निवासी है। जबकि घायलों में शाहरुख, गुलफाम, अमजद, फरीद,कुर्बान व आसिम हैं। उन्होंने बताया कि ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचलोक गांव में निर्माणाधीन दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे बंगाल और सहारनपुर के कामगारों के बीच में मारपीट हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि दोनों पक्षों में वाहन पिछड़ने को लेकर भी पूर्व में विवाद हुआ था। विवाद के बाद जब यह पुनः यहां रहने आए तो झगड़ा हो गया। सूर्यबली मौर्य ने बताया कि नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फरमान अली