फ्रांस के हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों से चार न्यायाधीशों ने पूछताछ शुरू की
पेरिस(हि.स.)। फ्रांस के चार न्यायाधीशों ने मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास एक हवाई अड्डे में हिरासत में लिए गए विमान में यात्रा कर रहे 300 से अधिक भारतीयों से आज पूछताछ शुरू की। निकारागुआ जाने वाले विमान (ए-340) को ईंधन भरने के लिए गुरुवार को दुबई से आने के बाद से पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री हवाई अड्डे पर रोका गया था।
फ्रेंच अखबार ली मोंडे के अनुसार अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इस विमान में मानव तस्करी के संभावित पीड़ित हैं। न्यायाधीशों के पास इनकी हिरासत अवधि को आठ दिन से ज्यादा बढ़ाने का अधिकार है। चारों न्यायाधीश कल भी सुनवाई कर सकते हैं। सुनवाई में अनुवादकों की मदद ली जा रही है।
इस अखबार के अनुसार क्षेत्रीय अभियोजक एनिक ब्राउन ने कहा है कि इस फ्लाइट का संचालन रोमानिया की कंपनी लीजेंड एयरलाइंस कर रही है। उड़ान के 303 यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। अभियोजकों के अनुसार, इनमें 11 नाबालिग भी शामिल हैं। दस यात्रियों ने शरण का अनुरोध किया है। सुनवाई के दौरान पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मुकुंद/पवन