फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई में आई गिरावट

करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने जोरदार कमाई की। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे वीकेंड पर फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े, जिससे फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी सोमवार को 4.25 करोड़ रुपयों की कमाई की।

सैकनिल्क के रिपोर्ट मुताबिक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 113.88 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म से करण जौहर ने 8 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी की है। फिल्म में आलिया ने एक बंगाली लड़की और रणवीर ने एक पंजाबी लड़के का किरदार निभाया है। साथ ही इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, क्षिति जोग समेत कई कलाकार अहम भूमिका में हैं।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

error: Content is protected !!