फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ महिलाओं में उबाल, प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से करने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भाष्कर महिलाओं के निशाने पर है। उनके खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महिलाओं के संगठन ने मोर्चा खोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभिनेत्री के विवादास्पद बयान को लेकर शनिवार को वाराणसी व्यापार मंडल की महिला शाखा ने सिगरा स्थित शहीद पार्क में जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी तथा पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव ने कहा कि एक महिला होने के नाते हम लोग स्वरा भास्कर के बयान पर बहुत आहत हैं । हम उम्मीद नहीं कर सकते थे कि देश में रहते हुए लोग इस तरह की बातें कर सकते हैं। ये बयान देश को बांटने की साजिश है और इसके खिलाफ महिलाएं आवाज मुखर कर रही है। महिलाओं ने जिला प्रशासन से मांग किया कि अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

प्रदर्शन में शामिल वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि देश तोड़ने वालों के खिलाफ हमेशा व्यापारी समाज खड़ा रहेगा। अभिनेत्री देश को विभाजित करने वाली बातों को बोलना बंद करें अन्यथा हिंदू समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

प्रदर्शन में आरती शर्मा, तूलिका सक्सेना, ईशा अग्रवाल, निर्मला देवी, राधा सेठ, गुड़िया केशरी, प्रीति चौरसिया, नेहा सेठ, राजू सोनी, प्रमोद अग्रहरी, विनोद यादव आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!