फिरोजाबाद और शामली में पकडे गए फर्जी वोटर
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में हो रहे मतदान को तीन घंटे से अधिक बीच चुके हैं। इस दौरान जनपद फिरोजाबाद और शामली में फर्जी वोटर पकडे़ गए हैं। महाराजगंज और प्रयागराज जिले में उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े हैं। पुलिस ने समय रहते सब संभाल लिया।
फिरोजाबाद में आठ और शामली में एक फर्जी वोटर पकड़ा गया
फिरोजाबाद के थाना उत्तर के हेम कॉन्वेंट कॉलेज श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 34 में फर्जी वोटर पकड़े गए हैं। इनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। भाजपा उम्मीदवार सतेन्द्र पर फर्जी वोटर भेजने का आरोप लगा है। फर्जी वोटिंग की शिकायत मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट नीरज कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदाताओं के पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं। कुछ मतदाताओं के पहचान पत्र चेक किए तो वे मैच नहीं हुए। फर्जी वोटर पकड़े गए हैं, जिनसे थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।
जनपद शामली के कैराना पब्लिक इंटर कॉलेज में बने बूथ पर फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। युवक कैराना पोलिंग बूथ में फर्जी वोटिंग करने पहुंचा था,एजेंट के विरोध के बाद युवक को पुलिस ने रोका है। देवरिया में भी एक फर्जी वोटर पकड़ा गया है। यहां रुद्रपर नगर पंचायत में जूनियर हाईस्कूल में बने बूथ पर मतदान के दौरान पुलिसकर्मियों ने फर्जी मतदाता पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है।
महाराजगंज भिड़े समर्थक
जनपद महराजगंज के निचलौल कस्बे में दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। वहां मौजूद स्थानीय प्रशासन ने किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया है। भाजपा और कांग्रेस समर्थकों की आपस में नोकझोंक हुई। इसी तरह प्रयागराज के हंडिया बूथ पर भी उम्मीदवारों के बीच हंगामे हुआ, जिसे पुलिस प्रशासन ने समय रहते संभाल लिया।
दीपक/मोहित