फिट रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

हेल्थ डेस्क

अगर आपकी कंपनी में अभी भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है, तो यह अच्छी खबर है। नो डाउट, वर्क फ्रॉम होम में काम करने से लेकर खाने-पीने और बीच-बीच में आराम करने की भी सुविधा होती है, लेकिन इस ऑप्शन ने कहीं न कहीं लोगों का फिटनेस बिगाड़ने का भी काम किया है। जहां पहले ऑफिस जाने के चक्कर में उनकी थोड़ी-बहुत फिजिकल एक्टिविटीज़ हो जाती थी, वह अब बिल्कुल बंद हो गई है। तो घर से काम करने के दौरान खुद को फिट रखने के लिए यह टिप्स अपनाएं।

  1. हेल्दी खाएं
    घर से काम करने के दौरान फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही कम हो जाती है। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। तो अपने खान-पान में ‘लो फैट फूड प्रोडक्ट्स’ को शामिल करें। साबुत अनाज, दूध, फल, सब्जियां, दालें, अंडा हर तरह से हेल्दी ऑप्शन्स हैं।
  2. हाइड्रेट रहें
    मसल्स और एब्स बनाना ही फिट रहने की निशानी नहीं है। बीमारियों से बचे रहना, हेल्दी और एनर्जेटिक रहना, असली फिटनेस की पहचान होती है। तो थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर पानी जरूर पीते रहें। वहीं, चाय औऱ कॉफी से दूर रहें। दिनभर में दो बार से ज्यादा कैफीन वाले ड्रिंक्स सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं होते।
  3. एक्सरसाइज़ का टाइम फिक्स करें
    वर्क फ्रॉम होम के दौरान फिट रहना चाहते हैं या बनी-बनाई फिटनेस को मेनटेन रखना चाहते हैं तो एक्सरसाइज़ के लिए वक्त जरूर निकालें। कोशिश करें कि इसका एक टाइम फिक्स कर लें। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक सब कुछ फिक्स टाइम के अनुसार करें। यह फंडा बहुत काम करेगा। सुबह या शाम, जो भी आपको सूट करता हो, उस टाइम एक्सरसाइज़ जरूर करें।
  4. बैठने का सही अरेंजमेंट करें
    ऑफिस में बैठने की सही व्यवस्था होती है, किन्तु घरों में वैसा नहीं हो पाता। इन दिनों युवाओं में जिस वजह से कमर और पीठ दर्द की समस्या देखने को मिल रही है, उसमें उनका बैठने का तौर-तरीका भी काफी प्रभावित करता है। तो कोशिश करें कि घर में भी बैठने की प्रॉपर अरेंजमेंट हो। बिस्तर या सोफे पर बैठकर नो डाउट, काम तो आराम से होता है, लेकिन इससे पोस्चर खराब होने की पूरी-पूरी संभावना होती है।
  5. रूटीन सेट करें
    घर से काम करने के दौरान हमें लगता है कि कोई देखने वाला नहीं है, तो अपने हिसाब से काम करो। इस चक्कर में ज्यादातर लोग दिन में खत्म हो जाने काम को रात-रातभर बैठकर पूरा करते रहते हैं। इससे खानपान के साथ ही नींद भी डिस्टर्ब होती है और फिर इससे अगले दिन का काम। यह अगर ऐसे ही चलता रहता है तो कुछ ही दिनों में बॉडी एग्जास्ट हो जाती है। तो घर पर रहकर भी कोशिश करें कि ऑफिस वाला ही रूटीन करें।
  6. रिलैक्स होना भी है जरूरी
    काम के बीच थोड़ा ब्रेक भी लेते रहें। लगातार बैठे रहना बॉडी और माइंड दोनों के लिए सही नहीं होता। इसके अलावा काम खत्म होने के बाद अपनी मनपसंद चीज़ों के लिए वक्त निकालें, फिर वो चाहे कुकिंग हो, डांसिंग, पेटिंग या कोई और हॉबी। लेकिन कुछ न कुछ करें जरूर। इससे सच में आपका स्ट्रेस दूर होगा और मन मस्तिष्क के साथ ही शरीर को भी आराम मिलेगा।

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी

मोबाइल 09452137310
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!