फर्रुखाबाद: रिश्वत खोर सिपाही पर मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद(हि.स.)। थाना राजेपुर में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य कई पुलिसकर्मियों पर भी जांच के बाद आंच आ सकती है।
बताते चले कि पिछले 19 अक्टूबर को एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष का हमराह रहा सिपाही धर्मेन्द्र कुमार पांचाल घाट निवासी एक लकड़ी व्यापारी से पैसे के लेने-देन की बात कर रहा था। पैसे ना देने पर कारोबार ना करने की धमकी भी दे रहा था। उस ऑडियो को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया था।
इस मामले में एसपी डॉ. अनिल मिश्रा नें विभागीय जाँच के आदेश सीओ अमृतपुर को दिये थे। जाँच में थानाध्यक्ष राजेपुर की रिपोर्ट के बाद सीओ अमृतपुर की जाँच में आरोपी सिपाही की संलिप्तता पाये जाने पर थाना राजेपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारम्भिक जाँच में सिपाही दोषी पाया जाने पर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे जाँच करायी जा रही है। मामले की जांच में अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।