फतेहपुर: मनमानी हाउस टैक्स लगाने पर सभासदों ने किया विरोध

-नगर पालिका परिषद की आयोजित बोर्ड बैठक में समासदों ने कई मुद्दों पर की चर्चा 
 फतेहपुर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में हाऊस टैक्स के प्रस्ताव पर सभासदों ने विरोध जताया। जब यह कहा गया कि एक मकान का प्रति कमरे के हिसाब से जोड़कर हाउस टैक्स लिया जाएगा और इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की गई कि यदि मकान में टाइल्स पत्थर लगे हैं तो हाउस टैक्स बढ़ाया जाएगा। सभासदों के विरोध के कारण यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से फिलहाल खारिज कर दिया गया। 
 बुधवार को बिन्दकी पालिका परिषद भवन के सभागार कक्ष में नगर पालिका परिषद बोर्ड की एक सामान्य बैठक हुई। बैठक में नगर पालिका परिषद द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया कि एक मकान में जितने कमरे बने होंगे उन कमरों को जोड़कर हाउस टैक्स बढ़ाया जाएगा इतना ही नहीं प्रस्ताव में यह भी कहा गया था कि पूरे मकान में और प्रत्येक कमरे में जो टाइल्स पत्थर लगे होंगे उनके हिसाब से भी टैक्स बढ़ाया जाएगा इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद द्वारा लाए गए प्रस्ताव में यह भी कहा गया था कि गलियों में जो सड़क चौड़ी है उन पर अधिक टैक्स होगा जो कम चौड़ी है उनमें कम टैक्स होगा।  
इन सभी प्रस्ताव को सुनते ही नगर पालिका परिषद के अधिकांश सभासदों में नाराजगी छा गई और इस प्रस्ताव का सबसे पहले विरोध सभासद रामजी गुप्ता ने किया उनके विरोध का बाकी सभी सभासदों ने भी सहमत जताई और कहा गया यह नाइंसाफी होगी।
 केवल एक मकान के हिसाब से ही हाउस टैक्स लिया जाए टाइल्स पत्थर के हिसाब से भी हाउस टैक्स न बढ़ाया जाए क्योंकि यह मकान मालिक का निजी मामला है इतना ही नहीं सड़क चौड़ी हो या पतली हो सभी का एक समान टैक्स होना चाहिए। केवल कमर्शियल जैसे गेस्ट हाउस, कोचिंग, होटल, बैंक, अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थान जिनमें आर्थिक कमाई होती है उन पर यह नियम लागू किया जा सकता है। बैठक में नगर के कई स्थानों पर नाली सड़क खरंजा बनवाए जाने पर भी चर्चा हुई तथा साफ सफाई व्यवस्था में और अधिक ध्यान देने के लिए भी सभासदों ने मांग उठाई।
 इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर, प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर के अलावा सभासद शशी पटेल, सुषमा देवी, बेदू गुप्ता, रामजी गुप्ता, जाहिद खान, कमलेश गुप्ता, अनीश खान, डायमंड दिनेश तिवारी, अतुल द्विवेदी, देवीदीन, इकरार, बेग शमीम खान, विष्णु ओम, कमल किशोर, शकील अहमद, राहुल गुप्ता आदि सभासद मौजूद रहे। 
 

error: Content is protected !!