फतेहपुर: चोरी की 03 मोटरसाइकिलों सहित 02 गिरफ्तार

फतेहपुर (हि.स.)। जिले में बुधवार को पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर दो अभियुक्तों को तीन चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। एक अभियुक्त गैर जनपद का निवासी है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नौगांव नहर पुलिया के पास आज दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन मोटरसाईकिलों के साथग्रामीणों ने खड़ा देखा। मुखबिर के माध्यम से जैसे ही खबर पुलिस को लगी तो फौरन मौके पर पुलिस बल पहुंचा। चारों तरफ से नाकेबन्दी कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों में एक ने अपना पता थाना क्षेत्र के जमरावां निवासी रिक्कू कुमार पुत्र मितलू और दूसरे ने कानपुर जनपद के किदवई नगर थाना क्षेत्र के नटबन टोला बारादेवी निवासी राहुल बताया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना आज हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नौगांव नहर पुलिस के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन मोटरसाईकिलें भी बरामद हुई है। एक अभियुक्त कानपुर नगर का निवासी है वहीं दूसरा हुसेनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां कस्बा निवासी है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, एस आई सत्य प्रकाश सिंह, एस आई रामसिंह यादव, हेड कांस्टेबल शिवेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही अमित व धर्मेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

error: Content is protected !!