फतेहपुर : किराना व्यापारी से 06 लाख की लूट, पुलिस घटना की कर रही जांच
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को गांव से कस्बा जा रहे किराना व्यापारी से तीन बदमारों ने 06 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की तफ्शीश कर रही है।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के कुशारा मोड़ के समीप कटिलिहा मार्ग में किराना व्यापारी विपिन गुप्ता पुत्र जयनारायण गुप्ता निवासी जाफर गंज बाइक द्वारा 06 लाख रुपये बैग में डालकर बिंदकी कस्बा बाजार करने आ रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के कुशारा मोड़ के समीप एक ही बाइक में सवार तीन बदमाशों ने रोका और 06 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 06 लाख रुपये लूट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि जाफरगंज गांव निवासी किराना व्यापारी विपिना गुप्ता आज बिन्दकी कस्बे में सामान खरीदने जा रहे थे। रास्ते में कुशारा मोड़ के पास तीन बदमाशों ने उनको रोका और रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। शीघ्र की बदमाशों का गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।