फतेहपुर: ओवरब्रिज में अण्डर पास न बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने रुकवाया काम
फतेहपुर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को कानपुर-प्रयागराज एनएचटू में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे ओवर फ्लाई में अण्डर पास ना दिये जाने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क में प्रदर्शन करते हुए काम रोकवा कर प्रदर्शन किया। अण्डरपास बनाये न जाने तक काम न होने देने का ऐलान किया। वहीं कार्यदाही संस्था ने अपने उच्चधिकारियों को सूचना दे दी।
एनएचआई की कार्यदाई संस्था पीएनसी के द्वारा औंग कस्बे में ओवर ब्रिज निर्माण कराया जा रहा है संस्था द्वारा छात्र- छात्राओं, किसानों व क्षेत्रवासियों की सुविधा को दरकिनार करते हुए निर्माणाधीन औंग ओवरब्रिज में अण्डर बाईपास नहीं दिया। जिससे क्षेत्रवासियों को खरीब एक किलोमीटर दूर घूमकर आना होगा जो छात्रों, मरीजों और किसानों के लिए आने वाले दिनों में गंभीर समस्या बनेगी।
ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान ममता शुक्ला के प्रतिनिधि राजेश शुक्ला एवं आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीचंद्र आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ओवर ब्रिज के नीचे पैदल एवं छात्रों को आने जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। पीएनसी के असिस्टेंट मैनेजर रवि सिंह एवं औंग थाने के सब इंस्पेक्टर रामपाल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौजूद ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई।
असिस्टेंट मैनेजर रवि सिंह ने बताया कि कस्बे के लोगों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा। समस्या के शीघ्र समाधान की कोशिश की जायेगी।
देवेन्द्र