फतेहपुर : आगामी 10 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला – आईटीआई प्रधानाचार्य
फतेहपुर (हि.स.)। जब से मैंने आईटीआई के प्रधानाचार्य का चार्ज संभाला है तब से अब तक कुल 600 बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाने का काम किया है। इसी उद्देश्य को बढ़ाने के लिए आगामी 10 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें तमाम कंपनियों के प्रतिनिधि, बेरोजगारों का साक्षात्कार लेकर रोजगार देने का काम करेंगे। उक्त बातें आईटीआई प्रधानाचार्य डॉ नरेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ नरेश कुमार मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि फतेहपुर में पांच आईटीआई संचालित है। जिनमें फतेहपुर सहित जहानाबाद, बिंदकी, खागा, सिविल लाइन आईटीआई शामिल हैं। वहीं देवमई में एक आईटीआई का प्रपोजल पास हो गया जो पीडब्ल्यूडी बनाकर उसे तैयार करेगी। इसके अलावा सिविल लाइन जीर्ण शीर्ण आईटीआई अल्पसंख्यक विभाग द्वारा बनवाई जाएगी।
उन्होंने कहा आईटीआई की बाउंड्री बनवा दी गई है कि गेट भी निर्मित करा दिया गया है शीघ्र ही आईटीआई केंपस नए स्वरूप में देखने को मिलेगा। पूरी तरीके से पर्यावरण को भी दृष्टिगत रखते हुए चारों तरफ ग्रीन घास का उपयोग करके पार्क का रूप दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा यहां पर 100 कंप्यूटर लैब बनाए गए हैं। जहां पर छात्र छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं अभी तक ऑफलाइन एग्जाम होते थे लेकिन अब ऑनलाइन एग्जाम होने के चलते परिणाम भी समय पर आ जाएंगे।